Saturday 5 April 2014

युवाओं को 22 साल पीछे लौटाना चाहती है कांग्रेस

(स्टिंग ऑपरेशन PROXY-WAR का हिस्‍सा)

जिनके पास भ्रष्‍ट और कमजोर सरकार के जरिए महंगाई-बेरोजगारी बढा़ने का अतीत है, हताश वर्तमान है और भविष्‍य में अंधेरा है, वे इस लोकसभा चुनाव में विकास के मुद्दे से जनता को भटकाने के लिए सांप्रदायिकता को उछाल रहे हैं. कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी थोक वोट पाने की हसरत लेकर दिल्‍ली के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी से बयान जारी करवा रही हैं और नफरत की दीवार मजबूत कर रही हैं.

जिस चुनाव में ‘विकसित भारत और मजबूत भारत’ के मुद्दे पर भाजपा लोगों का समर्थन मांग रही है, उसमें 22 साल पुराने सवाल उठाकर युवाओं को छलने की कोशिश हो रही है. इन बार्इस सालों में जो पीढी़ जवान हुई है, उसे सम्‍मानजनक जीविका चाहिए, वह आगे बढना चाहती है, लेकिन कांग्रेस और राजद हर हथकंडे अपना कर उसे धार्मिक कटृरता के दौर में बांधे रखना चाहते हैं. वेब पोर्टल कोबरा पोस्‍ट का कथित स्टिंग ऑपरेशन कांग्रेसी हथकंडे का ताजा नमूना है. यह पोर्टल दरअसल ‘कांग्रेस पोस्‍ट’ है, इसलिए ऐन चुनाव से पहले माहौल बिगाड़ने के लिए इसका इस्‍तेमाल हुआ.

कथित स्टिंग ऑपरेशन के जरिए विपक्षी नेताओं को बदनाम करना और विपक्ष के मुद्दे की धार कुंद करना कांग्रेस के छायायुद्ध (PROXY-WAR) की रणनीति का पुराना हिस्‍सा है. स्टिंग ऑपरेशनों से कांग्रेस के एक मंत्री के रिश्‍ते की बात चर्चा में रही है. अयोध्‍या के विवादित मुद्दे पर स्टिंग ऑपरेशन चुनावी माहौल में कांग्रेस की विफलताओं पर पर्दा डालने की कोशिश है, लेकिन अब तो पार्टी के नेता जयराम रमेश भी मान चुके हैं कि सोनिया- राहुल गांधी की कांग्रेस अवधारणा की लड़ाई हार चुकी है.

देश की तरक्‍की में अपनी हिस्‍सेदारी और अमन-चैन चाहने वाले युवा न बुखारी के बहकावे में आएंगे, न स्टिंग ऑपरेशन, यह उन्‍हें 22 साल पीछे ले जा सकता है. बुखारी ने कांग्रेस और लालू प्रसाद का साथ दिया है, जबकि बिहार के लोग जानते हैं कि इन दोनों ने मिलकर इस राज्‍य की क्‍या हालत की थी. भागलपुर का दंगा भी कांग्रेस-शासन में ही हुआ था. आने वाला समय भाजपा का है, विकास का है.


No comments:

Post a Comment